नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो में चमके लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के मंगल

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के छात्र मंगल सिंह ने दिल्ली में आयोजित तीसरी नेशनल ओपन जेवलिन थ्रो चैंपियनशिप में उम्दा प्रदर्शन के साथ अंडर-16 जूनियर वर्ग में 71.37 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।
इसी वर्ग में कॉलेज के ही छात्र गौरव पटेल ने 66.86 मीटर थ्रो के साथ कांस्य जीता। इस स्पर्धा का रजत उत्तर प्रदेश के ही रोहन (70.14 मीटर) के नाम रहा।


स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रतिभाशाली छात्र मंगल सिंह व गौरव पटेल ने कक्षा में 6 यहां प्रवेश लिया था और दोनों यहां कोच शैलेंद्र प्रताप सिंह व विमल प्रताप राय की निगरानी में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे है।
दूसरी ओर गत 23 व 24 अक्टूबर को हुई इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के अन्य पदक विजेताओं में महिला वर्ग में मनु कुमारी (44.67) ने रजत, बालक अंडर-20 में जय कुमार (70.72 मीटर) ने स्वर्ण, बालिका अंडर-20 में साक्षी शर्मा (46.29 मीटर) ने स्वर्ण, बालक अंडर-18 में नारायण सिंह (68.89 मीटर) ने स्वर्ण व राहुल यादव (65.08 मीटर) ने कांस्य, बालिका अंडर-18 में कोमल (44.70 मीटर) ने स्वर्ण, प्रतीक्षा पटेल (44.55) ने रजत पदक जीते।

Comments